ओएलएस सर्वे को कांगड़ा आएगी टीम, केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद कार्य होगा शुरू

Edited By prashant sharma, Updated: 04 Feb, 2021 10:58 AM

team will come to kangra for ols survey

जिला कांगड़ा की महत्वकांक्षी कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार मामले को लेकर अब ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे (ओ.एल.एस.) होगा। सर्वे के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन की टीम कांगड़ा आएगी।

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा की महत्वकांक्षी कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार मामले को लेकर अब ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे (ओ.एल.एस.) होगा। सर्वे के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन की टीम कांगड़ा आएगी। इस टीम के कांगड़ा आने का इंतजार जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह टीम कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर अपना सर्वे करने के लिए पहुंचेगी। इस टीम के फाइनल सर्वे के बाद ही विस्तार के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। हालांकि जिला प्रशासन ने हवाई अड्डा विस्तार की जद में आने वाले क्षेत्रों में निजी, सरकारी भूमि के अलावा घरों तथा दुकानों की पूरी जानकारी तैयार कर ली है। ओएलएस सर्वे में टीम को कोई खामी नजर नहीं आती है तो चिन्हित किए गए क्षेत्र के अनुरूप ही एयरपोर्ट विस्तार के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट का रन-वे 1370 मीटर लंबा व 30 मीटर चौड़ा है। एयरपोर्ट में दो बड़े जहाजों को पार्क करने की व्यवस्था है। विस्तार के बाद हवाई पट्टी को 3000 मीटर बनाने की योजना है। इस बाबत जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष फरवरी माह में सर्वे किया था। एयरपोर्ट विस्तार के चलते इच्छी, रच्छियालू, कुठमां, सनौरां, गगल, पुराना मटौर व सलांगड़ी क्षेत्र प्रभावित होंगे।

विस्तारीकरण में एनएच भी होगा डाइवर्ट

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित होगा। इसके लिए एनएच रि-अलाईनमेंट को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बाबत नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनएच की रि-अलाइनमेंट के लिए भी प्रस्ताव कांगड़ा प्रशासन से मांगा है। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा और उसके बाद एनएचएआई काम शुरू करेगी। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा (गगल) एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में केंद्रीय टीम ओ.एल.एस. सर्वे के लिए कांगड़ा आएगी। प्रशासन द्वारा भी टीम का इंतजार किया जा रहा है। टीम के सर्वे के उपरांत तैयार होने वाली रिपोर्ट पर आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!