Road Accident: सेब से लदा कैंटर पलटा, चालक की मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Aug, 2024 04:30 PM

swarghat road accident driver death

कीरतपुर -मनाली फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट बन चुके गरामौडा स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक और चालक ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि यूपी 12 ए टी- 7356 नंबर यह कैंटर उतर प्रदेश के सामली से गत्ता लोड करके हिमाचल आया हुआ था।

स्वारघाट (पवन): कीरतपुर -मनाली फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट बन चुके गरामौडा स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक और चालक ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि यूपी 12 ए टी- 7356 नंबर यह कैंटर उतर प्रदेश के सामली से गत्ता लोड करके हिमाचल आया हुआ था। इसके बाद कुल्लू के भूंतर में गत्ता अनलोड करने के बाद चालक ने वापसी में मंडी से सेब लोड करके बिहार के लिए अपनी यात्रा शुरू की। जब यह कैंटर गरामौडा में टोल प्लाजा से आधा किलोमीटर पीछे की उतराई में पहुंचा तो चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया। हालांकि चालक ने अनियंत्रित हुए कैंटर को सड़क किनारे बनी फलाईओवर के कंक्रीट की दीवार से टकराकर रोकना चाहा लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। स्पीड में होने के कारण कैंटर फलाईओवर की दीवार से टकराने के बाद भी सड़क पर घिसटता हुआ दूसरी तरफ करीब 300 मीटर आगे जाकर रुका। कैंटर में चालक और परिचालक मौजूद थे जोकि कैंटर में बुरी तरह फंस गए।

उधर, से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलैंस को दी। काफी मशक्कत के बाद दोनों को कैंटर से बाहर निकालकर एनएचएआई की एम्बुलैंस में कोठीपुरा स्थित एम्स ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया तो खबर लिखे जाने तक परिचालक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई थी। चालक-परिचालक दोनों आपस में चचेरे भाई थे। मृतक कैंटर चालक की पहचान मिंटू (28) पुत्र धर्मवीर सिंह गांव राजपुर खामपुर तहसील भड़ौत जिला बागपथ उतर प्रदेश के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि हादसा कैंटर चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!