जीएसटी अधिकारियों को सस्पेंड करके गिरफ्तार किया जाए : बजरंग गर्ग

Edited By prashant sharma, Updated: 27 Nov, 2021 04:47 PM

suspend and arrest gst officers bajrang garg

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने बद्दी व्यापारी आजाद गुप्ता को जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किए जाने के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अवगत करवाया।

बद्दी (आदित्य) : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने बद्दी व्यापारी आजाद गुप्ता को जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किए जाने के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अवगत करवाया। बजरंग गर्ग ने निर्मणा सीतारमण से मांग की है कि जीएसटी अधिकारियों हरविंदर पाल सिंह (आईआरएस), राकेश बंसल, विक्रमजीत संजीव पराशर को सस्पेंड करके तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अधिकारी व्यापारी व आम जनता की सेवा के लिए होते है मगर आज देश में यह हालत हो गए है कि अधिकारी व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ मारपीट, गाली गलोच कर रहे हैं। इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी यह अधिकरी व्यापारियों द्वारा दिए जा रहे टैक्स द्वारा रूपयों से मोटी-मोटी सैलरी लेते है। मुख्य राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश का व्यापारी व आम जनता करोड़ों-अरबों रूपये टैक्स देकर सरकार का सहयोग कर रहा है। जिसके कारण देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे है। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकारी अधिकारी सेवा सुलूक लेने के चक्कर में व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग कर रहे है। सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। अगर सरकार ने जीएसटी के अधिकारी को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल देश भर में आंदोलन छेड़ देगा सरकारी अधिकारी खाते भी है और ज्यादा रूपये लेने के चक्कर में घुराते भी है। जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!