Edited By Vijay, Updated: 30 May, 2024 06:28 PM
![surplus teachers will be sent to vacant schools](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_18_27_449289444educationdepartment-ll.jpg)
आचार संहिता समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग सरप्लस शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजेगा, जहां शिक्षकों की कमी चल रही है।
शिमला (ब्यूरो): आचार संहिता समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग सरप्लस शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजेगा, जहां शिक्षकों की कमी चल रही है। शिक्षा विभाग ने हर जिला के स्कूलों में जहां शिक्षक सरप्लस हैं, उनका पूरा रिकार्ड तैयार कर लिया है। स्कूलों से सरप्लस शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। हालांकि इसमें पहले सरकार से मंजूरी ली जाएगी। शिक्षा विभाग की मानें तो इस समय स्कूलों में 2 हजार से ज्यादा शिक्षक स्कूलों में सरप्लस हैं। इसके अलावा आचार संहिता के बाद विभाग स्कूलों में शिक्षकों के 2000 से ज्यादा पद भी भरने जा रहा है। इसमें 900 से अधिक टीजीटी शिक्षक हैं और 1100 से अधिक जेबीटी शिक्षक शामिल हैं। ऐसे में अब जल्द ही स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी, इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। गौर हो कि शिक्षा विभाग का फोकस अब स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने पर है।
प्रवक्ता पदों पर भी अब प्रमोशन की तैयारी
इसके साथ ही आचार संहिता के बाद अब विभाग टीजीटी को प्रवक्ता पदों पर भी पदोन्नति दे सकता है। बीते वर्ष विभाग शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया था, लेकिन इस वर्ष शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो अभी प्रवक्ता के 700 से ज्यादा पदों पर विभाग पदोन्नति से भरेगा। शिक्षकों का डाटा विभाग ने पहले से ही तैयार किया है। इसके अलावा जेबीटी से भी टीजीटी के पदों पर पदोन्नति की जानी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here