Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jun, 2024 12:38 PM
1 जून को बेंगलुरु में आयोजित वायु सेना की ऑफिसर पासिंग सैरेमनी के बाद सुंदरनगर की 25 वर्षीय अकांक्षा शर्मा भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई हैं और अब देश के लिए अपनी सेवाएं देगी।
सुंदरनगर (सोनी): 1 जून को बेंगलुरु में आयोजित वायु सेना की ऑफिसर पासिंग सैरेमनी के बाद सुंदरनगर की 25 वर्षीय अकांक्षा शर्मा भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई हैं और अब देश के लिए अपनी सेवाएं देगी। पासिंग सैरेमनी में उसके पिता मनमीत शर्मा व माता सीमा शर्मा सुंदरनगर से हैदराबाद पहुंचे थे। सुंदरनगर के पुंघ की निवासी अकांक्षा शर्मा का परिवार मूल रूप से मंडी जिला के खनोट बलद्वाड़ा का निवासी है, मगर गत 22 वर्षों से सुंदरनगर में सैटल हो गए हैं। अकांक्षा शर्मा के पिता मनमीत शर्मा प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और माता सीमा शर्मा गृहिणी हैं। इसके अलावा इनके दादा जय चंद शर्मा भारतीय सेना से हवलदार सेवानिवृत्त हुए हैं। अकांक्षा शर्मा का एक छोटा भाई है जो निजी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में बीटैक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
अकांक्षा शर्मा की प्रारंभिक से दस जमा दो की शिक्षा सुंदरनगर के सेंट मैरी स्कूल से पूरी हुई जिसके बाद यूआईआईटी विश्वविद्यालय से इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी में बीटैक की शिक्षा ग्रहण की। अकांक्षा शर्मा स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर शैक्षणिक और खेलकूद क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ छात्रा रही है और शिमला विश्वविद्यालय से उसे इसके लिए छात्रवृति भी मिली थी जिससे उसकी ट्यूशन फीस भी माफ हुई थी। उसके बाद 2 वर्षों तक अकांक्षा शर्मा ने इंफोसिस कंपनी में नौकरी की और वर्ष 2022 में भारतीय वायु सेना की लिखित प्रवेश परीक्षा देकर चयनित हुई। जनवरी, 2023 में एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। वह अब बतौर फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायु सेना बेंगलुरु में अपनी सेवाएं देगी।