पंचायत डेंई के प्रधान कैप्टन जसवंत सिंह के साथ धीरा मेले में अभद्र व्यवहार

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Mar, 2022 04:31 PM

sulah pradhaan indecent behavior congress demonstration

सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरा में सुलह कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत डेंई के वर्तमान प्रधान आदरणीय जसवंत सिंह रिटायर्ड डोगरा रैजीमैंट आर्मी कैप्टन के साथ धीरा मेले में अभद्र व्यवहार हुआ है।

सुलह: सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरा में सुलह कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत डेंई के वर्तमान प्रधान आदरणीय जसवंत सिंह रिटायर्ड डोगरा रैजीमैंट आर्मी कैप्टन के साथ धीरा मेले में अभद्र व्यवहार हुआ है। उनके आत्मसम्मान को जिस तरीके से ठेस लगाकर अपमानित करके मंच में बैठने के लिए सही स्थान तक नहीं दिया। यह कृत्य ग्राम पंचायत धीरा के वर्तमान प्रधान के पति द्वारा किया गया। उनको मंच से उठाया व अपमानित किया। जबकि स्थानीय प्रशासन धीरा द्वारा उन्हें सादर आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्हें रात को जिस तरीके से अपमानित कर कुर्सी से उठाया है उनके साथ हुए इस तरह  के व्यवहार का सुलाह कांग्रेस कमेटी कड़े  शब्दों में निंदा करती है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना न हो , उसके लिए आज सब डिविजन धीरा में  पूर्व संसदीय सचिव जगजीवन पाल, जिला परिषद व महिला अध्यक्ष संतोष चौधरी, जिला परिषद ध्रुव सिंह , रूपरेखा जिला परिषद, अमित कटोच युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद ठाकुर सिंह मेहता, श्री किशोरी लाल मेहता, मोहित कटोच सुलह कांग्रेस मीडिया को-ऑर्डीनेटर, परितोष गुप्ता महासचिव, कुमारी वंदना स्टेट कांग्रेस मीडिया जनरल सैक्रेटरी, ग्राम पंचायत प्रधान कुहाना बिंदु कुमारी, भोडा पंचायत उपप्रधान प्रदीप पटियाल,  कैप्टन रिटायर्ड  तानीराम धरबाल, हरवंश उर्फ पप्पू धरबार  आदरणीय श्री जितेंद्र धरबार धीरा के पूर्व उप प्रधान, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत धीरा  हिमाल सिंह, पंकज खैरिया, रविंद्र कुमार चंबी बूथ अध्यक्ष, महिला कांग्रेस व अन्य   सभी पंचायतों से  कार्यकर्ताओं, रिटायर्ड आर्मी गण्यमान्य व स्थानीय जनता ने इसकी कड़ी निंदा की है।

PunjabKesari

आरोप लगाया है कि वर्तमान सुलह भाजपा नेता विधानसभा स्पीकर के राज में जनता, कांग्रेस समर्थित प्रधानों को सताया जा रहा व इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के लिए एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है। पूर्व संसदीय सचिव जगजीवन पाल व सभी कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही  करने की  मांग की है। कुमारी वंदना ने कहा है कि मेले आपसी भाईचारे व मिलन व सौहार्द हमारे हिमाचल प्रदेश की देवभूमि की संस्कृति का प्रतीक हंै। इस पर किसी भी तरह  का राजनीति दबाव नहीं होनी चाहिए, साथ ही सुलह कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि अगर न्याय न मिला तो कांग्रेस कमेटी धीरा सब डिवीजन में धरना-प्रदर्शन करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!