Edited By Kuldeep, Updated: 28 May, 2024 05:53 PM
जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों में हुई मारपीट में घायल हुए चबूतरा गांव निवासी पूर्व सैनिक रणिया राम (58) पुत्र सिख राम की 27 मई की रात को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा (कांगड़ा) में मौत हो गई।
सुजानपुर (अश्वनी): जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों में हुई मारपीट में घायल हुए चबूतरा गांव निवासी पूर्व सैनिक रणिया राम (58) पुत्र सिख राम की 27 मई की रात को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा (कांगड़ा) में मौत हो गई। जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 23 मई को चबूतरा गांव में 2 परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिसमें रणिया राम के सिर पर मनोज कुमार व राकेश कुमार पुत्र रणजीत सिंह ने डंडों से प्रहार किया था। सिर पर गहरी चोट आने के बाद रणिया राम के परिजन उसे जिला मेडिकल काॅलेज हमीरपुर ले गए थे, वहां से उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर किया गया था।
टांडा में 5 दिन से रणिया राम का इलाज चल रहा था लेकिन सिर पर गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई। राजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि लड़ाई-झगड़े में संलिप्त मनोज कुमार व राकेश कुमार पुत्र रणजीत सिंह को पुलिस ने 23 मई की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार व राकेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।