राधास्वामी अस्पताल की पूरी मदद करेगी प्रदेश सरकार: सुरेश कुमार

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 09:27 AM

state government will provide full support to radhaswami hospital suresh kumar

भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार भोटा के राधास्वामी सत्संग अस्पताल की पूरी मदद करेगी। अस्पताल की जमीन के हस्तांतरण के मामले के संबंध में अस्पताल परिसर में प्रशासक के साथ चर्चा के लिए पहुंचे सुरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार...

हमीरपुर। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार भोटा के राधास्वामी सत्संग अस्पताल की पूरी मदद करेगी। अस्पताल की जमीन के हस्तांतरण के मामले के संबंध में अस्पताल परिसर में प्रशासक के साथ चर्चा के लिए पहुंचे सुरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में अध्यादेश या बिल लाने के दोनों विकल्पों पर विचार कर रही है।

सुरेश कुमार ने कहा कि यह अस्पताल जिला हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है और इससे मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर का बोझ भी कम होता है। इसलिए, प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण संस्थान को यूं ही नहीं जाने देगी। सुरेश कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के शुरुआती दिनों में उन्होंने जिला परिषद सदस्य के रूप में मदद की थी और अब मौजूदा दौर में भी इस चिकित्सा संस्थान की हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा आने वाले समय में इस अस्पताल की अपग्रेडेशन एवं एक्सपेंशन के लिए भी मदद की जाएगी।

इस अवसर पर अस्पताल के प्रशासक कर्नल जेएस जग्गी और वरिष्ठ चिकित्सकों ने विधायक को अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर विधायक के साथ भोरंज के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मेहर, खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल सदस्य विक्रम शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य डैनी जसवाल, कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह पठानिया, सुनील खरवाल और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!