कसौली गोलीकांड : बेटा सलाखों के पीछे, गैस्ट हाऊस के मलबे से चीजें उठाने में जुटी मां

Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2018 06:24 PM

son behind the bars mother taking things from the wreckage of guest house

सोलन जिला के कसौली में अवैध निर्माण को हटाने से जुड़ी महिला अधिकारी की हत्या करने के आरोपी की मां नारायणी देवी ने आज सुबह की शुरूआत अपने गैस्ट हाऊस के मलबे से बचाने लायक जो भी बचा है उसे निकालने की कोशिश से की।

सोलन (नरेश): सोलन जिला के कसौली में अवैध निर्माण को हटाने से जुड़ी महिला अधिकारी की हत्या करने के आरोपी की मां नारायणी देवी ने आज सुबह की शुरूआत अपने गैस्ट हाऊस के मलबे से बचाने लायक जो भी बचा है उसे निकालने की कोशिश से की। नारायणी गैस्ट हाऊस की मालकिन नारायणी देवी भले ही गमगीन थी लेकिन उसका चेहरा भावशून्य था। गैस्ट हाऊस के चारों ओर पुलिस खड़ी थी। कल ही नारायणी देवी के बेटे विजय ठाकुर को ए.टी.पी. शैल बाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शैल बाला की हत्या से पूरा देश हतप्रभ हो गया है। व्यस्त धर्मपुर-कसौली रोड पर चार मंजिला गैस्ट हाऊस के 2 तलों को आज हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न एजैंसियां तोडऩे में जुटी थीं और मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था, वहीं पुलिस कमांडो भी मौजूद था।     
PunjabKesari
गैस्ट हाऊस को टूटते नहीं देख सकता था आरोपी
लंबी कदकाठी की बूढ़ी महिला प्लाइवुड, ईंटों और मोर्टारों के मलबे में बड़ी सावधानी से चीजें ढूढने में लगी रही और तिनका-तिनका इकट्ठा कर जीवन की गाड़ी पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी रही। वह उनके गैस्ट हाऊस को तोड़ रहे लोगों से बीच-बीच में ‘जरा संभलकर’ कहती भी रही। नारायणी देवी ने पहले कहा था कि उसका बेटा अपना मानसिक संतुलन खो बैठा क्योंकि वह गैस्ट हाऊस टूटते हुए नहीं देख सकता था।      
PunjabKesari
गैस्ट हाऊस चलाने में करता था मां की मदद
आरोपी विजय को कल ही मथुरा में हिमाचल प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था। उसने गोली मारकर शैल बाला की हत्या कर दी थी जो मंगलवार को कसौली में अवैध निर्माण को हटाने के अभियान की अगुवाई करते हुए  नारायणी गैस्ट हाऊस पहुंची थीं। आसपास के ज्यादातर लोगों के अनुसार सरकारी कर्मचारी विजय ठाकुर लो प्रोफाइल रहता था और अपनी मां की गैस्ट हाऊस चलाने में मदद करता था।
PunjabKesari
अच्छे लेखन कौशल के लिए जाना था आरोपी विजय
गैस्ट हाऊस के पास ही स्थित जूस की दुकान चलाने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ‘‘जब हमने सुना कि विजय ने महिला अधिकारी को मार डाला है तो हम स्तब्ध रह गए। वह शिक्षित व्यक्ति था। वह अपने अच्छे लेखन कौशल के लिए भी जाना जाता था। वह अपने कार्यालय के लिए धर्मपुर से शिमला जाने के लिए बस लेता था। वह सभी के लिए विनम्र और शिष्ट था।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!