हिमाचल में बनीं 19 व देश में कुल इतनी दवाओं के सैंपल हुए फेल

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jun, 2024 08:50 PM

solan medicine sample fail

हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है।

सोलन (पाल): हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है। देश में दवाओं के कुल 39 सैंपल फेल हुए हैं जिनमें हिमाचल में बनी दवाओं की संख्या करीब आधी है। हिमाचल के बाद सबसे अधिक दवाओं के सैंपल उत्तराखंड के फेल हुए हैं। उत्तराखंड की दवाओं के 8, राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश की दवाओं के 2-2 सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा हरियाणा की एक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक के अलावा दो अन्य राज्यों की दवाओं के एक-एक सैंपल फेल हुए हैं। हिमाचल की बीपी, हार्ट, एलर्जी, पेट व एंटीबायोटिक सहित कई दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

सीडीएससीओ के अनुसार स्कॉट एडिल फार्मास्यूटिकल ईपीआईपी फेज झाड़माजरी की मेटोप्रोलाल सक्सिनेट एक्सटैंडिड रिलीज का बैच नम्बर जीटी 3जे026, डैक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी सैंफ्येरोएक्सिम एक्सटिल का बैच नम्बर डी.बी.230304, विंग्ज बायोटैक एलएलपी बद्दी की प्रेडनिसोलोन का बैच नम्बर पीआरडीटी 1007, ब्रोड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल ऊना की मैकाबालामिन, अल्फालिपोइक एसिड प्रिडॉक्सिम हाईड्रोक्लोराइड एंड फोलिक एसिड सॉफ्ट जेलाटिन का बैच नम्बर डीबीआईएस 8591, नवकार लाइफ साइंस लोदीमाजरा बद्दी की टैलीसार्टन एंड एमलोडिपाइन का बैच नम्बर टी.ई. 3016 ए, पेस बायोटैक सूरजपुर पांवटा साहिब की सेफोप्राजोन एंड सलबैक्टम का बैच नम्बर बी. 22680डी., बायोअल्टस फार्मास्यूटिकल बद्दी की टैल्मीसार्टन एंड मैटोप्रोलोल सक्सीनेट एक्सटैंडिड का बैच नम्बर बी.डी.2311780एच., हीलर्ज लैब बद्दी की पैंटोप्राजोल पी.ए.एस. 507, वीवीपीबी फार्मास्यूटिकल बरोटीवाला की एम्ब्रोक्सोल एचसीआई की वीडीएल 1240, जी लैबोरेटरीज पांवटा साहिब की डेक्सामैथाजाओन सोडियन फास्फेट का बैच नम्बर 323-885, ग्लफा लैबारेटरीज थाना बद्दी की डाइक्लोफैनैक सोडियम एंड फार्मास्यूटिकल का बैच नम्बर आसी.टी. 23050, अलाइंस बायोटैक बद्दी की मोनटेल्यूकास्ट सोडियम, लिवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर एटीए -176, जी. लैबोरेटरीज लिमिटेड की सैफिरिएक्सोन का बैच नम्बर 324-166, फार्मा रूट्स हैल्थकेयर टिपरा बरोटीवाला बद्दी की रैमीप्रिल हाइड्रोक्लोर्थिजाइड की पी.टी. 31954, कैपटैब बायोटैक झाड़माजरी बद्दी की सैफिरिएक्सोन का बैच नम्बर डी.सी. 3011, जी. लैबोरेटरीज पांवटा साहिब की जैंटामाइसिन सल्फेट इंजैक्शन का बैच नम्बर 323-216, डैक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट झाड़माजरी बद्दी की सैफिक्सिम एंड आफ्लॉक्सिन का बैच नम्बर डीबी 230057 व इंटीग्रेटिड लैबाेरेटरीज कालाअम्ब की सैफिरिएक्सोन इंजैक्शन का बैच नम्बर सी.240202एफ का सैंपल फेल हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि जिन कंपनियों के सैंपल फेल हो रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राज्य की लैब में भी दवाओं के 4 सैंपल फेल
सीडीएससीओ की लैब में जहां प्रदेश की 19 दवाओं के सैंपल फेल हुए, वहीं ड्रग विभाग की लैब में 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इस तरह से प्रदेश में बनी कुल दवाओं के 23 सैंपल फेल हुए हैं। इन चार दवाओं के बैच नम्बर को लेकर सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!