Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2024 05:30 PM

मैसर्ज़ एसआईएस लिमिटिड आर.टी.ए. बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 150 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा विशिष्ट...
हिमाचल डेस्क। मैसर्ज़ एसआईएस लिमिटिड आर.टी.ए. बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 150 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, भार 56 किलोग्राम व आयु 19 से 39 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर के 100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 21 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। शेष 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 23 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाईल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here