Edited By Jyoti M, Updated: 30 Nov, 2025 02:42 PM

सुबाथू के साथ लगते गंबरपुल में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक सुबाथू से गंबरपुल की ओर जा रहा था कि कक्क्ड़हट्टी-गंबरपुल के बीच बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
सुबाथू, (निखिल): सुबाथू के साथ लगते गंबरपुल में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक सुबाथू से गंबरपुल की ओर जा रहा था कि कक्क्ड़हट्टी-गंबरपुल के बीच बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज कुमार (21) गाव पोली (जुलाना) जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं परिजनों को सूचित कर दिया गया है।