Edited By prashant sharma, Updated: 18 Nov, 2021 10:50 AM

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला कांगड़ा में अभी तक 20,85,273 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। जिला में 11 लाख 91 हजार 374 लोगों को प्रथम खुराक दी जा चुकी है तथा 8 लाख 93 हजार 890 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
धर्मशाला (ब्यूरो) : कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला कांगड़ा में अभी तक 20,85,273 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। जिला में 11 लाख 91 हजार 374 लोगों को प्रथम खुराक दी जा चुकी है तथा 8 लाख 93 हजार 890 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। जिला में अब तक 75 प्रतिशत पात्र लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है तथा बचे हुए लोगों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जिला के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन 200 से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। सी.एम.ओ. डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की की शेष बचे हुए लोग जिन्हें टीकाकरण की दूसरी खुराक लेनी है, वह नजदीक के टीकाकरण स्थल पर अपना टीकाकरण करवा कर पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करें।