अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बर्फीला तूफान, बीआरओ का गेट धराशायी

Edited By Vijay, Updated: 27 Feb, 2021 05:38 PM

snow storm in north portal of atal tunnel gate collapsed of bro

रोहतांग दर्रे के उस पार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बीआरओ द्वारा तैयार गेट शनिवार सुबह बर्फीला तूफान चलने से धराशायी हो गया। लोहे व कंकरीट से बने इस गेट के गिरने से हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन गेट के सड़क पर गिरने से मनाली-केलांग...

मनाली (ब्यूरो): रोहतांग दर्रे के उस पार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बीआरओ द्वारा तैयार गेट शनिवार सुबह बर्फीला तूफान चलने से धराशायी हो गया। लोहे व कंकरीट से बने इस गेट के गिरने से हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन गेट के सड़क पर गिरने से मनाली-केलांग मार्ग अवरुद्ध हो गया। शनिवार सुबह से ही अटल टनल के दोनों ओर बर्फबारी हो रही है। नॉर्थ पोर्टल में आधा फुट से अधिक बर्फ  गिर चुकी है। बर्फबारी के बीच लगभग 11 बजे सिस्सू व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के बीच बर्फीली हवाएं चलीं। गेट के गिरने से कुछ घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। गेट के गिरने की जानकारी मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुटा और बर्फ के बीच कड़ी मेहनत कर सड़क को बहाल किया।
PunjabKesari, BRO Team Image

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सिस्सू चैक पोस्ट से दोपहर एक बजे जानकारी मिली कि नॉर्थ पोर्टल में बर्फीले तूफान से बीआरओ का गेट सड़क पर गिरा है जिससे सड़क बंद हो गई है। सड़क को बीआरओ ने 3 बजे तक बहाल कर लिया। उन्होंने बताया कि गेट गिरने से किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचा है तथा फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही परिस्थितियों को देखते हुए आने-जाने की अनुमति दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!