Edited By Vijay, Updated: 04 Jul, 2024 02:59 PM
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सरध्वार में एक गऊशाला में आसमानी बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है।
रिवालसर: बल्ह थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सरध्वार में एक गऊशाला में आसमानी बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है। क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान सरध्वार गांव में कुंता देवी पत्नी लेखराज की गऊशाला पर आसमानी बिजली का ऐसा कहर टूटा कि 4 मवेशी मौत के मुंह में समा गए, जिसमें एक दुधारू, एक गर्भवती गाय तथा 2 बछड़ियां शामिल हैं। इस घटना में गऊशाला भी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस, राजस्व और पशु पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुक्सान का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here