Edited By Vijay, Updated: 15 Jun, 2023 11:25 PM

भगवान शिव और शिवलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आक्रोशित शिव भक्तों ने वीरवार को मैहतपुर में प्रदर्शन किया और आरोपी चिकित्सक का पुतला फूंका। इस दौरान आरोपी मैहतपुर बसदेहड़ा में निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक के खिलाफ...
ऊना (विशाल): भगवान शिव और शिवलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आक्रोशित शिव भक्तों ने वीरवार को मैहतपुर में प्रदर्शन किया और आरोपी चिकित्सक का पुतला फूंका। इस दौरान आरोपी मैहतपुर बसदेहड़ा में निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर से निजी अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का गुणगान किया। इस दौरान जिला भर में व्यापार मंडलों के आह्वान पर 3 घंटे तक दुकानें बंद रहीं और व्यापारियों व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मैहतपुर बसदेहड़ा पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। हिमाचल व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने भी विरोध प्रदर्शन में स्वयं हिस्सा लिया और आगे भी इस मामले में हिंदू एकता मंच का सहयोग करने का आह्वान किया।

वीरवार को हिंदू एकता मंच के आह्वान पर सुबह से दुकानें बंद रहीं और मैहतपुर-बसदेहड़ा स्थित हिमाचल के प्रवेश द्वार पर शिव भक्तों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। जंगमों ने यहां शिव महिमा का गुणगान किया और हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणियां करने वालों को हद में रहने की चेतावनी भी दी। नारेबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के निजी अस्पताल के पास ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर चिकित्सक का पुतला आग के हवाले कर दिया। इसके बाद यहां कई वक्ताओं ने इस मामले को लेकर विचार प्रकट किए और चिकित्सक द्वारा की गई टिप्पणियों को अशोभनीय करार दिया तथा इस मामले में कड़ी कार्रवाई को अमल में लाने का आग्रह प्रशासन से किया। उन्होंने कहा कि हिंदू-देवी देवताओं का उपहास बनाना और अशोभनीय टिप्पणियां करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here