Edited By Jyoti M, Updated: 16 Sep, 2024 10:35 AM
2 सगे भाइयों ने एक युवक के साथ न केवल मारपीट की, अपितु जातिसूचक शब्द कहकर उसे लज्जित भी किया। मामला ढली थाना पुलिस के तहत प्रकाश में आया है।
शिमला, (संतोष): 2 सगे भाइयों ने एक युवक के साथ न केवल मारपीट की, अपितु जातिसूचक शब्द कहकर उसे लज्जित भी किया। मामला ढली थाना पुलिस के तहत प्रकाश में आया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में विक्रम (30) पुत्र शादी राम निवासी गांव शुराला डाकघर कमला नगर जिला शिमला ने बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके पैदल घर जा रहा था तो रास्ते में इसी गांव के आयुष पुत्र किशन सिंह कंवर ने इसका रास्ता रोककर उसे डंडे से पीटा।
उसने अपने भाई राजेश कंवर को भी वहां बुलाया, जिसने उसके सिर के पिछले हिस्से पर वार किया और पैरों पर लोहे के दराट से वार करके घायल कर दिया। इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उसे लज्जित भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।