जून और जुलाई में होगी स्कूल प्रिंसीपल की ट्रेनिंग, शैड्यूल किया जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2024 07:01 PM

shimla principal training schedule

हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान ने स्कूलों के प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए जून और जुलाई महीने का ट्रेनिंग शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत 3 जून से यह ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान ने स्कूलों के प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए जून और जुलाई महीने का ट्रेनिंग शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत 3 जून से यह ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर इस ट्रेनिंग में स्कूल प्रिंसीपल व कर्मचारियों को डिप्यूट करने को कहा है। हर जिले से 1-1 स्कूल प्रिंसीपल इस ट्रेनिंग में भाग लेंगे। शिक्षा निदेशालय में कार्यरत अधिकारियों को भी इस ट्रेनिंग के लिए डिप्यूट करने को कहा गया है। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान की ओर से इस दौरान ट्रेनिंग में भाग लेने वाले स्कूल प्रिंसीपल व कर्मचारियों के नाम ऑनलाइन पोर्टल पर देेने को कहा गया है। ट्रेनिंग के लिए डिप्यूट किए गए कर्मचारी या अधिकारी यदि किसी कारणवश इसमें भाग नहीं ले पाते तो उनकी जगह अन्य कर्मचारी को इसके लिए डिप्यूट किया जा सकता है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जो स्कूल प्रिंसीपल व कर्मचारी पहले इस तरह की ट्रेनिंग में भाग ले चुके हैं, उन्हें इस ट्रेनिंग के लिए डिप्यूट न किया जाए।

विभाग ने मांगी फीडबैक रिपोर्ट
इस दौरान शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग में जाने वाले स्कूल प्रिंसीपल व कर्मचारियों से इसकी फीडबैक रिपोर्ट भी मांगी है। ट्रेनिंग से लौटने के बाद कर्मचारियों को यह रिपोर्ट जिला उपनिदेशकों के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। इस दौरान जो कर्मचारी इन निर्देशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि इससे पूर्व विभाग ऐसे मामलों पर कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!