Edited By Vijay, Updated: 05 Jun, 2024 05:20 PM
![deled entrance exam will be held on 8 june at 107 examination centers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_17_19_320894675admitcard-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन सत्र 2024-2026 हेतु प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024) 8 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन सत्र 2024-2026 हेतु प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024) 8 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 19461 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से कुल 19461 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि 8 जून को यह परीक्षा करवाई जा रही है। करीब 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here