सोमवार को किए 22 नायब तहसीलदारों के तबादले

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jan, 2023 10:40 PM

shimla naib tehsildar transferred

राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के अगले दिन यानी सोमवार को 22 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इसके तहत मंडी डिवीजन में रमेश शर्मा को बिलासपुर से टौणी देवी, कृष्ण चंद को हलोग...

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के अगले दिन यानी सोमवार को 22 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इसके तहत मंडी डिवीजन में रमेश शर्मा को बिलासपुर से टौणी देवी, कृष्ण चंद को हलोग से बल्ह, केशव राम को लाहौल-स्पीति की लाहलमां से उदयपुर तथा अतर सिंह को आशला से भोटा सब तहसील के लिए ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह कांगड़ा डिवीजन में राजेन्द्र कुमार को सब तहसील दौलतपुर चौक से हरिपुर, अनिल कुमार को साहो से नगरोटा बगवां, ज्ञान चंद को जालग से धीरा, सत्यपाल को चच्चियां से थुरल व विनोद दुग्गल को भरमौर से डिवीजनल कमिश्रर कांगड़ा के कार्यालय में तैनाती दी गई है।

शिमला डिवीजन के तहत मलक राम को सतौन से जुब्बल, देवेन्द्र कुमार को थैलीचकटी से मूरंग, नानक राम को ज्यूरी से निचार, कमल कुमार को कालाअंब से परवाणु, सौरभ धीमान को समरकोट से चिडग़ांव, सोहन लाल को बल्देयां से सुन्नी, मदन लाल को धमवाड़ी से संगड़ाह, फ रीद मोहम्मद को मत्याणा से जलोग, सलीम मोहम्मद को कोटी से कृष्णगढ़, बंसी राम को बड़ागांव से ददाहू, जगत राम को राजपुर नैणा टिक्कर, अश्वनी कुमार को खोड़ावालां से पच्छाद तथा रमेश चंद का टिक्कर से अर्की के शालाघाट के लिए तबादला किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्थानांतरित किए गए नायब तहसीलदारों को पूर्व सरकार द्वारा खोली गई नई उप तहसीलों में लगाया गया था जिन्हें वर्तमान सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!