Edited By Kuldeep, Updated: 24 Oct, 2025 09:27 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग और विभिन्न कालेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे एमएड कोर्स में प्रवेश के लिए सैंट्रलाइज्ड काऊंसलिंग 27 अक्तूबर को होगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग और विभिन्न कालेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे एमएड कोर्स में प्रवेश के लिए सैंट्रलाइज्ड काऊंसलिंग 27 अक्तूबर को होगी। काऊंसलिंग शिक्षा विभाग के कॉन्फ्रैंस हॉल में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस काऊंसलिंग प्रक्रिया से एमएड की प्रवेश परीक्षा मेें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
एम.एड. की प्रवेश परीक्षा में जनरल वर्ग में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसको लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से सूचना जारी की गई। काऊंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। एमएड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पास 316 आवेदन आए हैं, जबकि एमएड की 200 सीटों को भरने के लिए यह काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।