Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jul, 2024 11:54 PM
जेबीटी व टीजीटी के पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इसी माह यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने इन पदों पर नई नियुक्तियां देने को लेकर हरी झंडी प्रदान कर दी है।
शिमला (अभिषेक): जेबीटी व टीजीटी के पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इसी माह यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने इन पदों पर नई नियुक्तियां देने को लेकर हरी झंडी प्रदान कर दी है। सूत्रों के अनुसार जेबीटी का परिणाम 29 पदों को होल्ड कर घोषित किया जाएगा। इसके अनुसार जेबीटी के 1161 पदों में से 1122 पदों पर ही नियुक्ति दी जाएगी, साथ ही टीजीटी के 1128 पदों पर भी बैचवाइज नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होगी। चुनाव आयोग से इस संबंध में मिली अनुमति की फाइल शिक्षा सचिव के पास पहुंची। इसके साथ ही अब सरकारी स्कूलों को आगामी दिनों में 2250 टीजीटी व जेबीटी मिल सकेंगे। प्रदेश के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर जेबीटी व टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति कर तैनाती दी जाएगी।
प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में कई पद खाली हैं और स्थिति यह है कि कई स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। बताते हैं कि जेबीटी व टीजीटी के पदों पर नियुक्ति का इंतजार बीते मार्च माह से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर उस समय प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। अब शिक्षा सचिव की ओर से भी प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं कि जल्द जेबीटी शिक्षकों का परिणाम घोषित कर इनके नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं। उल्लेखनीय है कि विभाग ने टीजीटी की बैचवाइज भर्ती का परिणाम बीते मार्च माह में ही घोषित कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के कारण यह नियुक्तियां नहीं की जा सकी थी। हालांकि विभाग ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से भी अनुमति मांगी थी, जो अब मिली है, ऐसे में अब विभाग ने आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।