Edited By Kuldeep, Updated: 17 Apr, 2023 05:47 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने बी.एससी. ऑनर्स (बायोटैक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी), बी.ए. ऑनर्स (अर्थशास्त्र) के कुछ पेपरों की तिथि मेंं बदलाव किया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने बी.एससी. ऑनर्स (बायोटैक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी), बी.ए. ऑनर्स (अर्थशास्त्र) के कुछ पेपरों की तिथि मेंं बदलाव किया है। शिमला नगर निगम चुनाव और क्लैश के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपरों की तिथि में बदलाव किया है। इसके तहत बी.एससी. ऑनर्स (बायोटैक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम वर्ष के तहत एन्वायरनमैंट साइंस (कोर्स नंबर ईएनवीएस2एईसीसी02) का पेपर अब 23 मई को होगा। पहले यह पेपर 2 मई को होना था। इसके अलावा बी.एससी. ऑनर्स (बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी) तृतीय वर्ष बायोटैक्नोलॉजी (कोर्स नंबर बायोटैक3सी14टीएच फूड बायोटैक्रोलॉजी) का पेपर अब 9 मई को होगा जबकि पहले यह पेपर 2 मई को होना था।
इसके अलावा बी.ए. ऑनर्स द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र (कोर्स नंबर ईसीओएनएचए208 पब्लिक फाइनांस) का पेपर अब 12 मई को होगा, जबकि यह पेपर पहले 2 मई को होना था। बी.ए. ऑनर्स द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र (कोर्स नंबर ईसीओएनएचए311 इकॉनॉमिक्स सिस्टम्स कॉमन विद इसीओएनए308) (डी.एस.ई.-8) का पेपर अब 16 मई को होगा जबकि पहले यह पेपर 26 अप्रैल को होना था। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
शास्त्री वार्षिक परीक्षा के कुछ पेपरों में भी किया गया बदलाव
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शिमला नगर निगम चुनाव के चलते शास्त्री वार्षिक परीक्षाओं के 3 पेपरों की तिथि में भी बदलाव किया है। इसके तहत शास्त्री प्रथम वर्ष (कोर्स नंबर ईएनवीएस2एईसीसी02 एवायरनमैंट साइंस) की परीक्षा अब 23 मई को होगी। पहले यह पेपर 2 मई को होना था। इसके अलावा शास्त्री द्वितीय वर्ष (कोर्स नंबर ईएनजी डीएससी 202/ईएनजी ऑनर्स जी.ई. 203 ब्रिटिश लिटे्रचर कोर्स प्ले एंड नोवल) का पेपर अब 26 मई को होगा, जबकि पहले यह पेपर 28 अप्रैल को होना था। शास्त्री तृतीय वर्ष के तहत (कोर्स नंबर एसएचटी-एफ-6 धर्मशास्त्र) का पेपर अब 3 मई को होगा जबकि पहले यह पेपर 2 मई को था।