Edited By Kuldeep, Updated: 16 May, 2025 04:13 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) व अन्य संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में शनिवार से विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) व अन्य संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में शनिवार से विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल के अनुसार सबसे पहले बीबीए व बीसीए कोर्सिज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी। बीबीए की प्रवेश परीक्षा में 416 उम्मीदवार बैठेंगे, जबकि बीसीए की प्रवेश परीक्षा में 576 उम्मीदवार बैठेंगे। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और परीक्षा केंद्र भी आबंटित कर दिया है। बीबीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 40 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जबकि नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
बीसीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 30 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जबकि नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं 17 मई से 17 जून तक चलेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी सैंटर सहित विभिन्न संस्थानों में उम्मीदवारों की संख्या अनुसार परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।
प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू होते ही विभिन्न छात्र संगठन भी सक्रिय हो जाएंगे। नए विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए और छात्र संगठन से जोड़ने का प्रयास छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से किया जाएगा।