12 अगस्त को राज्यपाल ने बुलाए प्रदेश विश्वविद्यालयों के कुलपति, करेंगे इन निर्णयों पर चर्चा

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2024 08:57 PM

shimla governor university vice chancellor meeting

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलाई है। राज्यपाल यह बैठक अपने गोरखपुर दौरे से लौटने के बाद 12 अगस्त को करेंगे, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी हिस्सा लेंगे।

शिमला (कुलदीप): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलाई है। राज्यपाल यह बैठक अपने गोरखपुर दौरे से लौटने के बाद 12 अगस्त को करेंगे, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी हिस्सा लेंगे। कुलपतियों की इस बैठक में शिक्षा से जुड़े विषयों पर राज्यपालों के सम्मेलन में लिए गए निर्णयों पर भी चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में उच्च शिक्षा का विस्तार, गुणवत्ता में सुधार एवं अनुसंधान को लेकर चर्चा होगी। राज्यपाल प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से चिंतित भी हैं। वह सार्वजनिक तौर पर अपनी इस चिंता को जता चुके हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति के लिए अब तक सर्च कमेटी की बैठक न होने और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्थायी कुलपति की नियुक्ति से जुड़े विषयों पर अपनी चिंता जताई है। ऐसे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राज्यपाल ने मेधावियों को किया सम्मानित
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान शिमला शहर के 28 स्कूलों के 356 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग कर भविष्य की चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों से अनेक अपेक्षाएं रखी जाती हैं। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाएं। प्रदेश में नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अध्यापकों को युवाओं को इस बुराई से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और खेल गतिविधियों में भाग लेने के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!