बुखार, खांसी व जुखाम आदि लक्षणों से पीड़ित परीक्षार्थियों के लिए होगी अलग कमरे की व्यवस्था

Edited By prashant sharma, Updated: 09 Apr, 2021 11:04 AM

separate rooms will be arranged for students suffering from fever

बुखार, खांसी और जुखाम आदि लक्षणों से पीड़ित बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था होगी ताकि अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के शरीर के तापमान का थर्मल स्कैनर से जांच कर परीक्षा केंद्र...

धर्मशाला (नवीन) : बुखार, खांसी और जुखाम आदि लक्षणों से पीड़ित बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था होगी ताकि अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के शरीर के तापमान का थर्मल स्कैनर से जांच कर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने वर्चुअल बैठक के दौरान यह जानकारी दी है। शिक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक तथा जमा-2 श्रेणी के नियमित तथा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं, मैट्रिक तथा जमा-2 श्रेणी के वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2021 के लिए परीक्षा संबंधी पूर्ण तैयारियां कर ली हैं। बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने वार्षिक परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन करने के लिए प्रदेश के सभी जिला उपनिदेशकों (शिक्षा) के साथ वीडियो कॉफ्रेंस की।

बैठक में अक्षय सूद सचिव भी मौजूद रहे। सभी उपनिदेशकों से प्रश्न पत्रों की उपलब्धता और परीक्षाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों/समस्याओं तथा कोविड के चलते परीक्षा केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए बैठने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ. सोनी ने कहा कि बोर्ड शिक्षा विभाग और शिक्षकों का अटूट संबंध है। दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक तथा जमा-2 कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी। प्रदेश भर में 2137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं कक्षा की परीक्षा में 1,16,954 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 14931 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जमा-2 कक्षा की परीक्षा 1,00,982 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 13,944 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आठवीं कक्षा के 703 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!