Edited By prashant sharma, Updated: 13 Aug, 2020 04:01 PM

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपाहड़ा के रामप्रकाश पटियाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के विस्तारक का बीती रात को निधन हो गया है।
घुमारवी : घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपाहड़ा के रामप्रकाश पटियाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के विस्तारक का बीती रात को निधन हो गया है। रामप्रकाश पटियाल गांव-चेली, डाकखाना-कपाहड़ा, तहसील-घुमारवीं, जिला-बिलासपुर के रहने वाले थे। वह भाजपा के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रहे है तथा करीब 3-4 दिनों से वह बीमार चल रहे थे और आईजीएमसी शिमला में देर रात उनका देहांत हो गया है। उनके निधन की खबर जैसे गांव मे फैली तो हर जगह मातम छा गया है। स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया व परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है तथा उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान कामना की है।