HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए 35176 उम्मीदवारों ने दिया स्क्रीनिंग टैस्ट

Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2023 06:41 PM

screening test of hrtc conductor post

परिवहन विभाग के अंतर्गत एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों को भरने के लिए रविवार को आयोजित हुए स्क्रीनिंग टैस्ट में 35176 उम्मीदवार बैठे। इस परीक्षा के लिए 43075 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 7899 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, ऐसे में 81.66...

शिमला (अभिषेक): परिवहन विभाग के अंतर्गत एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों को भरने के लिए रविवार को आयोजित हुए स्क्रीनिंग टैस्ट में 35176 उम्मीदवार बैठे। इस परीक्षा के लिए 43075 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 7899 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, ऐसे में 81.66 प्रतिशत उम्मीदवार इस स्क्रीनिंग टैस्ट में बैठे। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई। प्रदेश के 16 स्थानों पर बनाए गए 148 परीक्षा केंद्रों में यह स्क्रीनिंग टैस्ट सुचारू रूप से आयोजित हुआ। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। इस परीक्षा के दृष्टिगत प्रदेश भर में उम्मीदवारों के लिए स्पैशल बसें चलाई गईं। जानकारी के अनुसार करीब 250 स्पैशल बसें चलीं। इससे उम्मीदवारों को सुविधा हुई। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए थे, ऐसे में उम्मीदवार सुबह 10 बजे से पहले केंद्रों पर पहुंच गए थे।

परीक्षा केंद्रों पर रहे कड़े प्रबंध, चैकिंग के बाद मिला प्रवेश
प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध किए गए थे। काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहे और उन्होंने उम्मीदवारों की चैकिंग करने के बाद प्रवेश की अनुमति दी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटुथ या इस तरह के किसी भी इलैक्ट्राॅनिक उपकरणों को ले जाने की मनाही थी। परीक्षा पैटर्न के अनुसार कंडक्टर भर्ती का स्क्रीनिंग टैस्ट ऑब्जैक्टिव टाइप था। इसमें प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए 4 विकल्प मिले। इसमें गलत उत्तर के नैगेटिव मार्किंग भी थी। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिस का उत्तर उम्मीदवार द्वारा अगर गलत दिया होगा तो एक चौथाई अंकों (1/4 या 0.25) की कटौती दंड के रूप में होगी।

किस शहर में कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, कितने रहे अनुपस्थित

 परीक्षा केंद्र  उपस्थित  अनुपस्थित
 शिमला  3012  737
 सोलन  1353   348
 हमीरपुर  3848  835
 नाहन  1517  297
 बिलासपुर  1864  446
 ऊना  2458  714
 कुल्लू  1236  294
 चंबा  1434  317
 मंडी  3545  797
 धर्मशाला  3827  809
 सुंदरनगर  1947  403
 बल्ह  1256  267
 कांगड़ा  2471   509
 पालमपुर  2259  471
 नगरोटा बगवां  1765  335
 घुमारवीं  1384  320

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!