नई किस्मों और तकनीक की जानकारी खेत तक पहुंचाएं वैज्ञानिक: संजय रत्न

Edited By Jyoti M, Updated: 28 Oct, 2024 05:51 PM

scientists should take the information to the fields sanjay ratna

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने सभापति एवं विधायक संजय रत्न के नेतृत्व में सोलन ज़िला के डॉ. यशवंत सिंह परिमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में बैठक की।

सोलन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने सभापति एवं विधायक संजय रत्न के नेतृत्व में सोलन ज़िला के डॉ. यशवंत सिंह परिमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में बैठक की। समिति ने डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

सभापति ने कहा कि विश्वविद्यालय किसानों-बागवानों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं तथा विभिन्न फलों की तैयार नई किस्मों के बारे में किसानों-बागवानों को वृहद् स्तर पर जानकारी दें ताकि इनके माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी को मज़बूत किया जा सके।

समिति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हिमाचल की आर्थिकी को सुदृढ़ करने का आधार स्तम्भ बन सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक न केवल स्वयं खेत तक पहुंचे अपितु विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सूचना, शिक्षा तथा संप्रेषण कार्य में प्रयुक्त करें।

समिति ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर किसानों-बागवानों को फल इत्यादि की नई किस्मों और उन्नत तकनीक की जानकारी प्रदान करें। समिति ने कहा कि वैज्ञानिक जानकारी का खेत तक पहुंचाना आवश्यक है।  समिति ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक किसान प्राकृतिक खेती से जुड़कर लाभान्वित हो सके। विश्वविद्यालय को निर्देश दिए गए कि सेब के साथ-साथ हिमाचल की जलवायु के अनुरूप अन्य फलों की बेहतर किस्में तैयार करने के लिए समुचित अनुसंधान करें।

समिति ने प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को दिया जा रहे अनुदान का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। समिति ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय प्रशासन धनराशि का उपयोग नियमानुसार करे। बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में लंबित लेखा पैरों की आपत्तियों को निपटाने और विभिन्न स्तरों पर हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

समिति ने नौणी विश्वविद्यालय के लम्बित ऑडिट पैरों की उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट एक माह के भीतर समिति को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल ने समिति को विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशों का समुचित पालन किया जाएगा। समिति ने इसके उपरांत जटोली मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की।

समिति ने इसके उपरांत बघाट अर्बन सहकारी बैंक पहुंचकर बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उचित निर्देश जारी किए।   इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं विधायक सर्वश्री डॉ. हंसराज, कुलदीप सिंह राठौर, विवेक शर्मा, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित नौणी विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!