Edited By Kuldeep, Updated: 31 May, 2022 05:37 PM

उपतहसील टिहरा में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की है। जब पुलिस गश्त पर थी तो टिहरा के निकट लाम्बरी सड़क पर एक कार खड़ी थी।
सरकाघाट (ब्यूरो): उपतहसील टिहरा में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की है। जब पुलिस गश्त पर थी तो टिहरा के निकट लाम्बरी सड़क पर एक कार खड़ी थी। इसी दौरान कार चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और कार को विपरीत दिशा में मोडऩे लगा। इसके बाद जब पुलिस ने चालक को काबू किया तो उसकी कार के डैशबोर्ड से 12 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अरुण कुमार (27) पुत्र दलेर सिंह गांव व डाकघर टिहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को चरस सहित हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. तिलकराज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि की है।