हिमाचल में बनीं 40 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2024 10:01 PM

samples of 40 drugs manufactured in himachal fail drug alert issued

हिमाचल ने दवाओं के फेल हुए सैंपल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए है जबकि देश में...

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल ने दवाओं के फेल हुए सैंपल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बनी 40 दवाओं के सैंपल फेल हुए है जबकि देश में कुल 78 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। पहली बार देश में फेल हुए सैंपल में प्रदेश की दवाओं की संख्या आधी से अधिक है। इससे पूर्व यह आंकड़ा 30 व 35 फीसदी के बीच में रहता था लेकिन इस बार 50 फीसदी का आंकड़ा भी पार हो गया है। इसमें 6 दवा उद्योगों का बड़ा योगदान रहा है। बद्दी के एक ही दवा उद्योग के 8 तो एक अन्य उद्योग के 5 सैंपल फेल हुए हैं। एक से अधिक दवा के सैंपल फेल होने में पांवटा साहिब का वह उद्योग भी शामिल है, जिसके इससे पूर्व भी कई सैंपल फेल हुए हैं।

उद्योगों को जारी किए जाएंगे नोटिस 
सीडीएससीओ ने देशभर में 1008 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भरे थे जिसमें से 930 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरा उतरे जबकि 78 दवाइयों के सैंपल फेल हुए। इनमें हाई ब्लड प्रैशर, एंटीबायोटिक, पैरासिटॉमोल समेत कई गंभीर रोगों की दवाइयां शामिल हैं। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर का कहना है कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित दवा उद्योगों को स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि कुछ उद्योगों पर पहले ही कार्रवाई के तहत उत्पादन बंद किया गया है।

इन उद्योगों के फेल हुए हैं सैंपल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार के एलांयस बॉयोटेक बद्दी की दवा हेपारिन सोडियम का बैच नम्बर एजीआई-23111, एजीआई-23110, एजीआई-23109, एजीआई-23108, एजीआई-23107, एजीआई-23112, एजीआई-23113 व इसी दवा का बैच नम्बर एजीआई-23114 का सैंपल फेल हुआ है। इसी तरह कान्हा बॉयोजेमेटिक बद्दी की दवा कैल्शियम व विटामिन-डी3 अनलेबल, कैल्शियम कार्बोनेट विद विटामिन डी. 3 का यूपी2310036, डब्ल्यू2309007, यूपी2310033 व अनलेबल का सैंपल फेल हुआ है। बोनसाई फार्मा बद्दी की दवा मोंटेलुकास्ट सोडियम लिवोसिट्रीजिन टैबलेटका बैच नम्बर जेयून-23146, बॉयोकोर फार्मास्युटिकल बद्दी की दवा टेल्मिसर्टन टैबलेट 40एमजी का बैच नम्बर बीटी23-297, मायोफोर्ड फार्मा सोलन की दवा प्रेगाबैलिन कैप्सूल का बैच नम्बर एमएमसी-1476, सनफाइन हेल्थकेयर बद्दी की दवा साइट्रेट सिरप का बैच नम्बर एसएचएल1107बी, जी लैबोटरीज पावंटा साहिब की दवा सोडियम वैल्प्रोएट 200एमजी का बैच नम्बर 423-499 व मोक्सीफ्लोक्सासिन एंड प्रेडनिसोलोन का बैच नम्बर 1223-319, एसिकोन रैमेडिज सोलन की दवा एम्पीसिलीन 500एमजी का बैच नम्बर आरआरसीएफ002, मॉसन फार्मा बद्दी की दवा एस्कॉर्बिक एसिड का बैच नम्बर एमटी-2231 व एमटी-2232, डीएम फार्मा बद्दी की दवा ट्राइहाईड्रेट टैबलेट का बैच नम्बर डीएमटी1197बी, राचिल फार्मा संसारपुर टैरस की दवा हाईड्रोक्लोराइड सिरप का बैच नम्बर आरएल22287, हैल्थ बॉयोटेक की दवा सेफोपेराजोन इंजेक्शन का बैच नम्बर एचआईसीओ23010 व एचआईएलए23013, फार्मारूट्स हैल्थकेयर बद्दी की दवा कैल्शियम कॉर्बोरेट का बैच नम्बर पीटी-30296 व ग्लिमेपिराइड टैबलेट का बैच नम्बर पीटी-22953, लैबोरेट फार्मास्युटिकल पावंटा साहिब की दवा पैरासिटामोल का बैच नम्बर एमएफएनटी-001, ओसकर रैमेडिज कालाअंब की दवा एस्कॉर्बिक एसिड का बैच नम्बर टी-2306-08, वीवीपीबी फार्मास्युटिकल बद्दी की दवा एम्ब्रोक्सोल गुइफेनसिन सिरप का बैच नम्बर वीडीएल-1240, एलडर लैब बद्दी की दवा गैस्ट्रो रेसिस्टेंट टैबलेट का बैच नम्बर ईजीटी10909, प्रिमस फार्मास्युटिकल कालाअंब की दवा सेफोपेराजोन इंजैक्शन का बैच नम्बर पीडी042309, कैपसॉफ्ट हैल्थकेयर बद्दी की दवा कैल्शियम का बैच नम्बर सीएचडी-2039, लोग्स फार्मा नालागढ़ की दवा इट्राकोनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर एलजीएल07/150/20, ओरिसन फार्मा कालाअंब की दवा एल्बेंडाजोल400 का बैच नम्बर 23ए-टी149, सैंक्टस ग्लोबल फार्मूलेशन बद्दी की दवा ग्लिमेपिराइड टैबलेट का बैच नम्बर एसजी22022, गल्फा लाबोट्रीज बद्दी की दवा पैरासिटॉमोल का बैच नम्बर जीपीटी22003, पेंटाकेम फार्मास्युटिकल बद्दी की दवा आइसोनायाजिड टैबलेट का बैच नम्बर पीटी23-108 व डैक्सिन फार्मा बद्दी की दवा पैरासिटामोल का बैच नम्बर डीपीटी22863 का सैंपल फेल हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!