टीबी वार्ड के पास गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला

Edited By prashant sharma, Updated: 28 Nov, 2020 04:26 PM

rock fell near tb ward big accident averted

आज चंबा मुख्यालय के साथ लगते टीबी वार्ड के पास सड़क मार्ग के ऊपर से पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बादएक बड़ा हादसा होते हुए टला। दरअसल सुबह के समय टीबी वार्ड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गए।

चंबा (सलीम खान) : आज चंबा मुख्यालय के साथ लगते टीबी वार्ड के पास सड़क मार्ग के ऊपर से पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बादएक बड़ा हादसा होते हुए टला। दरअसल सुबह के समय टीबी वार्ड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गए। इन पथरों चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़ी चार गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही सड़क से नीचे स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की एक दीवार के साथ पत्थर जा टकराया, जिससे एक किचन की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय किचन में कोई भी मौजूद नहीं था वरना यहां एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

आपको बता दें कि जहां पर यह पत्थर सड़क पर गिरे हैं वहां पर सुबह के समय रोजाना सैकड़ों लोग बसों से उतरते और चढ़ते हैं। लेकिन जिस समय यह पत्थर पहाड़ी से गिरे उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। एक पत्थर जिसने किचन की दीवार को क्षति पहुंचाई वह पहले सड़क पर खड़ी गाड़ी से टकराया पत्थर इतना बड़ा था कि उसने गाड़ी को धकेल कर सड़क से नीचे गिरा दिया यहां पर पत्थर की गति थोड़ी कम हुई इस वजह से मकान की एक दीवार को ही क्षति पहुंची वरना जिस गति से वह पत्थर पहाड़ी से नीचे गिरा था वह पूरे भवन को भी नुकसान पहुंचा सकता था। जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचकर यहां के हालत का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। और जिसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है उस पर भी अब कार्रवाई की जा सकती है। 
PunjabKesari
यहां टीबी वार्ड कॉलोनी में रह रहे लोगों ने बताया कि सुबह पहाड़ी से बड़ी जोर की आवाज आई जब उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो वहां पर एक बहुत बड़ी चट्टान ने कार को टक्कर मारी और सीधी चट्टान उनके भवन की तरफ लुढ़क के आ गई जिससे उनकी नीचे की मंजिल की किचन की दीवार को उसने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से घबरा गए और अपने बाल बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि इस हादसे से कहीं किसी के जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन चार गाड़ियां और एक किचन की दीवार को नुकसान पहुंचा है। 

वही इस वार्ड की पार्षद ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके वार्ड में पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिससे गाड़ियों को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासन को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन पहुंच चुका है। वही प्रशासनिक अधिकारी संदीप ने बताया कि मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन लगा रहे हैं। साथ ही जिस वजह से यह पत्थर पहाड़ी से गिरे हैं उसका भी पता लगाया जा रहा है और जिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!