रेलवे ने 3 अप व 3 डाऊन की ट्रेनें बंद कीं

Edited By kirti, Updated: 29 Jun, 2018 10:22 AM

railways closed 3 up and 3 down trains

पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेलमार्ग पर बुधवार रात्रि से ही रेलवे प्रशासन ने अचानक 3 अप व 3 डाऊन की ट्रेनें बंद कर दी हैं, जिस  कारण पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक सस्ता रेलवे का सफर करने वाले हजारों लोगों को अब वीरवार से महंगा सफ र करने पर मजबूर होना...

नगरोटा सूरियां : पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेलमार्ग पर बुधवार रात्रि से ही रेलवे प्रशासन ने अचानक 3 अप व 3 डाऊन की ट्रेनें बंद कर दी हैं, जिस  कारण पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक सस्ता रेलवे का सफर करने वाले हजारों लोगों को अब वीरवार से महंगा सफ र करने पर मजबूर होना पड़ा है। रेलवे प्रशासन ने रेलवे नंबर 52471/1 पी.वी.जे. पठानकोट से जोगिंद्रनगर 52461/1जे.पी. पठानकोट से ज्वालामुखी, 52465/3 पी.वी. पठानकोट से बैजनाथ, 52474/4 पी.वी.जे. जोगिंद्रनगर से पठानकोट, 52468/6 पी.वी. बैजनाथ से पठानकोट और 52470/8 पी.वी. बैजनाथ से पठानकोट तक की रेल सेवा बंद कर दी है।

52463/1 पी.वी. पठानकोट से सुबह 5.30 बजे चलेगी और बैजनाथ तक जाएगी। 52462/2 जे.पी. ज्वालामुखी से सुबह 5.30 बजे चल कर पठानकोट तक सफ र तय करेगी। 52464/2 पी.वी. सुबह 5.30 बजे बैजनाथ से पठानकोट तक, 52472/2 पी.वी.जे. दोपहर 12.30 बजे बैजनाथ से पठानकोट तक चलेगी। वीरवार को रेल सेवा अपने निर्धारित समय से डेढ़-दो घंटे देरी से चल रही है। इस बारे नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने  बताया कि बुधवार रात्रि से 3 अप व 3 डाऊन की ट्रेनें बंद कर दी गई हैं और 2 अप व 2 डाऊन की ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!