Hamirpur: 15 से शुरू होगी प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और हल्दी की खरीद

Edited By Jyoti M, Updated: 13 May, 2025 05:30 PM

purchase of wheat and turmeric will start from 15th

प्राकृतिक खेती से तैयार विभिन्न फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए हैं, जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसी क्रम में जिला हमीरपुर में भी 15 मई से गेहूं और हल्दी की खरीद शुरू की जा रही है। गेहूं...

हमीरपुर। प्राकृतिक खेती से तैयार विभिन्न फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए हैं, जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसी क्रम में जिला हमीरपुर में भी 15 मई से गेहूं और हल्दी की खरीद शुरू की जा रही है। गेहूं की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कृषि विभाग की आतमा परियोजना के सहयोग से की जा रही है। आतमा परियोजना हमीरपुर के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं का खरीद मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम और भाड़ा उपदान 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया है।

किसान अधिकतम 20 क्विंटल तक उत्पाद बेच सकता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित हल्दी का खरीद मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक किसान गेहूं को सही ढंग से सूखाकर और साफ करके 15 से 25 मई तक प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक पक्का भरो में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में बेच सकते हैं।

परियोजना निदेशक ने बताया कि इन फसलों की बिक्री के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खंड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम.) या विषयवाद विशेषज्ञ (एस.एम.एस.) से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिला के किसानों से इस खरीद कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!