पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन हो सकती है ब्रॉडगेज, उत्तर रेलवे के मंडलीय प्रबंधक ने किया निरीक्षण

Edited By Vijay, Updated: 23 Jun, 2024 11:54 AM

pathankot jogindernagar railway line can be broad gauge

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक संजय साहू ने शनिवार को जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया

जोगिंद्रनगर (विनोद): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक संजय साहू ने शनिवार को जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलीय प्रबंधक ने जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर रेललाइन का गहराई से निरीक्षण किया तथा खामियों को दूर करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर तक नैरोगेज रेललाइन को ब्रॉडगेज करना प्रस्तावित है और यदि तकनीकी तौर पर कोई खामी नहीं पाई गई तो उम्मीद है कि इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित किया जाएगा।

तेजी से चल रहा चक्की पुल का निर्माण कार्य 
रेलवे के मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि पठानकोट के समीप चक्की पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जसूर से पठानकोट रेल सेवा को इसी वर्ष में सुचारू किया जा सके। उन्होंने कहा कि चक्की खड्ड में अवैध खनन के कारण पुल के पिल्लर ध्वस्त हुए है। ऐसे में भविष्य में अवैध खननकारियों से सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि अवैध खनन न हो पाए, जिससे पुल को कोई नुक्सान न पहुंचे।

ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव और जसूर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग
इस अवसर पर स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल भी रेलवे के मंडलीय प्रबंधक से मिला और जोगिंद्रनगर से चलने वाली ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव करने और जसूर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की। साथ में पर्यटकों की सुविधा के एहजू रेलवे स्टेशन से जोगिंद्रनगर तक टॉय ट्रेन चलाने सहित रेलवे स्टेशन जोगिंद्रनगर के आसपास नशेड़ियों के जमावड़े को देखते हुए यहां रेलवे पुलिस की चौकी खोलने की मांग उठाई। रेलवे मंडलीय प्रबंधक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!