मनाली में हालड़ा उत्सव का आयोजन, लाहुलियों ने मशालें जलाकर भगाए भूत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 Jan, 2018 09:10 PM

organize halada festival in manali  lahulis ran away ghost with flambeau

लाहौल का हालडा उत्सव पर्यटन नगरी मनाली में भी धूमधाम से मनाया गया।

मनाली: लाहौल का हालड़ा उत्सव पर्यटन नगरी मनाली में भी धूमधाम से मनाया गया। मनाली में स्वांगला जन कल्याण संगठन की ओर से आयोजित लाहुली समुदाय के लोगों ने मिलकर इस पारंपरिक उत्सव को मनाया। लाहुलियों ने हिमालयन बुद्धिस्ठ सोसायटी के जंज घर में एकत्रित होकर हालड़ा पर्व को मनाया। इस खास मौके पर लोगों ने लकड़ी से तैयार मशालों को जलाकर भूतों को भगाया। मान्यता है कि बुरी प्रेतात्माओं को भगाने के लिए घाटी में लोग मशालों को जलाकर हालड़ा उत्सव मनाते हैं। पर्यटन नगरी मनाली में भी एकत्रित होकर इस पर्व को मनाया गया। 
PunjabKesari
एस.डी.एम. मनाली ने दीं शुभकामनाएं
उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने सभी लाहुलियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कला संस्कृति व अनूठी परंपरा को बचाए रखने के लिए यह एक सराहनीय कार्य है तथा स्वांगला जन कल्याण संगठन मनाली इसके लिए बधाई के पात्र हैं। ये उत्सव हमारी सभ्यता संस्कृति के प्रतीक हैं इन्हें संजोए व संवारे रखना हम सभी का कर्तव्य है। स्वांगला जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रेम सिंह व महासचिव रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि लाहुली पिछले 7 साल से मिलकर मनाली में इस उत्सव को मना रहे हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी लाहुलियों का आभार जताया तथा मुख्यातिथि  का कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया। 
PunjabKesari
मशाल जलाकर हुई हालडा की शुरूआत
इससे पहले लामा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मशाल जलाई व हालड़ा की शुरूआत की। इस अवसर पर नगर परिषद मनाली से नीना ठाकुर, अमर नाथ शाकिया, हरी सिंह ठाकुर, सुशील ठाकुर, विजय ठाकुर, शमशेर ठाकुर, प्रेम शर्मा, धर्म चन्द रुडिंगपा, अजित शर्मा, जग्गनाथ तारकू, जीतू, रमेश ठाकुर, शेर सिंह यांबा, राजू, सुशील, डोला राम ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!