Edited By Vijay, Updated: 26 Apr, 2023 09:26 PM

मंडी जिला के उपमंडल पधर के तहत आने वाली चौहार घाटी के धरमेहड़ में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार पधर पुलिस की टीम थाना प्रभारी रजत राणा की अगुवाई में गश्त पर थी।
मंडी/पधर (किरण): मंडी जिला के उपमंडल पधर के तहत आने वाली चौहार घाटी के धरमेहड़ में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार पधर पुलिस की टीम थाना प्रभारी रजत राणा की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह से धरमेहड़ के समीप धार गांव के खसरा नम्बर 414, 416, व 411 में 5383 तथा खसरा नम्बर 419, 417, 42, 447, 409, 448, 446, 418 में 13760 अफीम के पौधे उगाए हुए पाए। ग्रामीण राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा सैंपल लेने के बाद मौके पर ही अवैध रूप से की गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।
पुलिस ने उक्त खसरा नंबर के मालिकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि पधर पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर घाटी में अवैध नशे की खेती के खात्मे के लिए जुटी हुई है। दोनों मामलों की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि चौहार घाटी में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here