Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2022 11:28 PM

डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस जिला बद्दी में कुटुम्ब योजना की शुरूआत की तथा कुटुम्ब योजना के तहत पुलिस लाइन किशनपुरा में नवनिर्मित ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि कुटुम्ब योजना पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के समग्र कल्याण के...
नालागढ़ (ब्यूरो): डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस जिला बद्दी में कुटुम्ब योजना की शुरूआत की तथा कुटुम्ब योजना के तहत पुलिस लाइन किशनपुरा में नवनिर्मित ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि कुटुम्ब योजना पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के समग्र कल्याण के लिए एक पहल है जिसका उद्देश्य पुलिस जवानों के मनोबल और उनके परिवारों के लिए एक स्वस्थ और उच्च वातावरण बनाने को बढ़ावा देना है। इस योजना में पुलिस लाइन और पुलिस थानों में बिल्डिंग, मॉडर्न बैरक, ओपन-एयर जिम, बेहतर आवास और खेल सुविधाएं आदि तैयार करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन किशनपुरा में नवनिर्मित ओपन एयर जिम समूचे हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी ओपन एयर जिम है, जिसका इस्तेमाल पुलिस लाइन किशनपुरा में रह रहे जवानों व उनके परिवारों द्वारा किया जाएगा। डीजीपी ने बीबीएन क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने के लिए बद्दी पुलिस द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ नए बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना की, जिसमें महिला पुलिस थाना बद्दी के नए भवन का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपए की लागत से मानपुरा व नालागढ़ थाना भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी डीपीआर बनाकर सरकार को भेज दी है। इस दौरान एसपी मोहित चावला, एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी लीव रिजर्व साहिल अरोड़ा सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here