'एक लाख परिवारों को मिलेंगे रसोई गैस कनेक्शन'

Edited By kirti, Updated: 30 May, 2018 12:07 PM

one lakh families to meet lpg connections

सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। इस योजना से प्रदेश के लगभग एक लाख परिवार को लाभ मिलेगा। धर्मशाला में  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि इन परिवारों...

धर्मशाला : सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। इस योजना से प्रदेश के लगभग एक लाख परिवार को लाभ मिलेगा। धर्मशाला में  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि इन परिवारों की गृहणियों को रसोई गैस सिलैंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी तथा इस वर्ष योजना के तहत 33600 महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

1967 पर करें शिकायत उपभोक्ता
इसके अलावा निगम के गोदामों से डिपो तक राशन की सप्लाई की निगरानी की व्यवस्था की गई है। किशन कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टोल-फ्री  नंबर 1967 स्थापित किया गया है। सस्ते राशन अथवा उपभोक्ताओं से जुड़ी अन्य शिकायतें इस नम्बर पर की जा सकती हैं। सरकारी एजैंसियों से खाद्यान्न खरीद के चलते सरकार को प्रथम चरण में 22 करोड़ रुपए की बचत हुई है, इस प्रकार सालभर में करीब100 करोड़ रुपए की बचत होगी। उन्होंने कहा कि 100 दिन  में 90 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार से जोडऩे एवं 40 प्रतिशत राशन कार्ड को मोबाइल से जोड़ने का लक्ष्य पूरा किया है, वहीं डिपो होल्डर की कमीशन बढ़ाने के प्रश्न के सवाल पर किशन कपूर ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे कोई भी मांग प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि डिपो में अन्य जरूरत की चीजें सस्ती दर उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!