राजस्व से संबंधित लंबित मामलों में शीघ्र कार्यवाही करें अधिकारी: जगत सिंह नेगी

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Nov, 2024 11:30 AM

officers should take immediate action in pending revenue related matters

जिला मुख्यालय चंबा में राजस्व तथा बागवानी विभाग से संबंधित कार्य प्रगति बारे एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला के राजस्व विभाग से संबंधित वरिष्ठ...

चंबा। जिला मुख्यालय चंबा में राजस्व तथा बागवानी विभाग से संबंधित कार्य प्रगति बारे एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला के राजस्व विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में चर्चा के दौरान राजस्व तथा बागवानी विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा के अलावा राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों बारे महत्वपूर्ण चर्चा की गई। 

बैठक में जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन किया गया है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों में यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल द्वारा गत जिला चंबा में वर्षों के दौरान राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को हल करने के लिए किए गए प्रयासों तथा इस संबंध में कार्य प्रगति के अलावा जिला में राजस्व विभाग से संबंधित स्वीकृत पदों की तुलना में रिक्त पदों बारे राजस्व मंत्री को अवगत करवाया गया। उन्होंने राजस्व मंत्री को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राजस्व विभाग से संबंधित निशानदेही, तक्सीम तथा इंतकाल इत्यादि के मामलों को हल करने के लिए विशेष प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

इसके पश्चात जगत सिंह नेगी ने जिला चंबा में बागवानी विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए बागवानी विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह को निर्देश दिए कि जिला में जलवायु भिन्नता के अनुरूप अलग-अलग बागवानी परियोजनाएं तैयार कर उन्हें मूर्त रूप दिया जाए तथा विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की फलदार बगीचे तैयार करने के लिए संबंधित क्षेत्र में लोगों को प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाए ताकि क्षेत्र के लोग बागवानी को स्वरोजगार के रूप में अपना कर अपना सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें।

इस अवसर पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह ने बागवानी मंत्री को अवगत करवाया कि जिला में बागवानी से संबंधित कुल 32 क्लस्टर हैं, जिला में 327 सिंचाई टैंकों का निर्माण किया गया है जिनकी जल भंडारण क्षमता 88 लाख लीटर है जिला में वर्ष 2016 से अब तक विभिन्न प्रकार के लगभग एक लाख फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं।  बैठक में विधायक चंबा नीरज नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल,  एडीएम अमित मेहरा, एसी टू डीसी पीपी सिंह, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद तथा बागवानी विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!