8 महीने से नहीं मिला वेतन, एसएमसी शिक्षकों ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं

Edited By prashant sharma, Updated: 19 Aug, 2020 06:21 PM

no salary for 8 months smc teachers shut down online classes

प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षक संघ को लेकर तीन दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि एसएमसी शिक्षक संघ को 8 महीने का वेतन कब जारी किया जा रहा है। इसके अलावा एसएमसी शिक्षक संघ के बारे में क्या नीति बनाई जा रही है।

शिमला (ब्यूरो) : प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षक संघ को लेकर तीन दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि एसएमसी शिक्षक संघ को 8 महीने का वेतन कब जारी किया जा रहा है। इसके अलावा एसएमसी शिक्षक संघ के बारे में क्या नीति बनाई जा रही है। यह बात एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन में सरकार उन्हें लेकर तस्वीर साफ नहीं करती है तो वह आत्मदाह जैसा कदम उठा सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसे लेकर संघ सुप्रीम कोर्ट में भी जा सकता है। 

उन्होंने कहा है कि हिमाचल में 160 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसएमसी शिक्षक पर है। उन्हें 8 माह से वेतन नहीं मिला है। उन्हें ऑनलाइन क्लासिज का वेतन जारी किया जाए। मनोज ने कहा कि जब तक सरकार एसएमसी शिक्षक को 8 माह का वेतन जारी नहीं करती है तब तक सभी शिक्षक ऑनलाइन क्लासिज नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से एसएमसी शिक्षकों को परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। सरकार जल्द से जल्द एसएमसी शिक्षक संघ को आठ माह का वेतन जारी करे। 

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2012 में सरकार ने जब एसएमसी के लिए पॉलिसी बनाई थी लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने एसएमसी शिक्षक को सेवा विस्तार नहीं दिया है। एसएमसी शिक्षक ने सबसे पहले कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा कर अपनी सेवाएं दी हैं। इसकी पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी सराहना की थी। यदि सरकार एसएमसी शिक्षक का आज तक का रिकॉर्ड खंगाले तो उसमें सबसे ज्यादा छात्र टॉपटैन में मिलेंगे। इसके अलावा एसएमसी शिक्षक सरकार के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एसएमसी शिक्षक के साथ कुछ भी होता है चाहे आत्मदाह या कुछ और तो इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार की होगी।

2613 अध्यापक ट्राइबल में दे रहे सेवाएं

2613 एसएमसी शिक्षक ट्राइबल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जब कोई भी रैगुलर शिक्षक ट्राइबल क्षेत्र में जाने से कतरा रहे थे तो एसएमसी शिक्षकों ने वहां पर अपनी सेवाएं दी हैं। ट्राइबल क्षेत्र के 130 स्कूलों में 2613 शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 250 से अधिक ऐसे स्कूल हैं जहां पर 4 से 5 एसएमसी शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। इसमें पांगी में 100, किन्नौर में 140, भरमौर में 126 तथा स्पीति में 164 के करीब शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये सभी शिक्षक किराए के मकान में रहते हैं तथा वेतन न मिलने से इनको मकान का किराया व घर का खर्चा चलाने में मुश्किल हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!