Edited By Jyoti M, Updated: 13 Sep, 2024 09:57 AM
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सुधांगल के पास नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरे अभय कुमार का बह जाने का मामला पुलिस के सामने आया है। जिस पर पुलिस ने एन.डी. आर. एफ. और एस.डी.आर.एफ. की टीमों को बुलाकर सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है।
ज्वालामुखी, (स.ह.): ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सुधांगल के पास नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरे अभय कुमार का बह जाने का मामला पुलिस के सामने आया है। जिस पर पुलिस ने एन.डी. आर. एफ. और एस.डी.आर.एफ. की टीमों को बुलाकर सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है। दोनों टीमों के जवान ब्यास नदी में अभय की तलाश कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग और सर्च ऑप्रेशन टीमों को सफलता हाथ नहीं लगी थी। ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पानी के तेज बहाव में अभय कहीं दूर निकल गया हो। मिली सूचना के अनुसार अभय कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी लड़ियाल पोस्ट ऑफिस फतेहपुर तहसील नादौन जिला हमीरपुर का निवासी है, उसकी उम्र 23 वर्ष बताई गई है जो कि सुधांगल नहाने के लिए ब्यास नदी में गया था।
पिछले 2 दिनों से सर्च ऑप्रेशन जारी है। थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि एस. आई. नाजर सिंह और पुलिस की टीम मौके पर पिछले 2 दिन से काम कर रही है और लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं।