Edited By Kuldeep, Updated: 11 Nov, 2024 01:52 PM
उपमंडल के विभिन्न स्थानों में प्रशासन की अनुमति लिए बिना बज रहे डीजे सिस्टमों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। क्षेत्र में डीजे रात भर बज रहे हैं तथा लोगों की नींद हराम किए हुए हैं। वहीं बीमार लोगों के लिए तो यह और परेशानी देने वाले साबित हो रहे...
नादौन (जैन): उपमंडल के विभिन्न स्थानों में प्रशासन की अनुमति लिए बिना बज रहे डीजे सिस्टमों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। क्षेत्र में डीजे रात भर बज रहे हैं तथा लोगों की नींद हराम किए हुए हैं। वहीं बीमार लोगों के लिए तो यह और परेशानी देने वाले साबित हो रहे हैं। विद्यार्थी भी डीजे के शोर में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे अभिभावक भी परेशान हैं। नादौन उपमंडल के सभी छोटे, बड़े गांवों में डीजे संस्कृति हावी हो गई है तथा लोग छोटे व बड़े आयोजनों में डीजे चलाना शान समझने लगे हैं परन्तु इससे फैल रहे ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान हैं। प्रशासन की अनुमति के बिना डीजे बजाने से हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना सरेआम हो रही है।
माननीय उच्च न्यायालय ने यह आदेश जारी कर रखे हैं कि कोई भी प्रशासन की अनुमति लिए बिना डीजे नहीं बजा सकता तथा एसडीएम से स्वीकृति लेने के बाद भी रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना गैर कानूनी है लेकिन प्रशासन की कमजोरी का फायदा उठाकर डीजे संचालक नियमों की अवहेलना कर रातभर डीजे बजाते हैं। लोगों की प्रशासन से मांग है कि शीघ्र इस ओर ध्यान दे तथा इस पर अंकुश लगाए, वहीं थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों की उल्लंघना करने वाले डीजे संचालकों पर भी कारवाई की जाएगी।