शिमला पहुंचे नड्डा, आईजीएमसी में पूछी वीरभद्र सिंह की कुशलक्षेम

Edited By prashant sharma, Updated: 05 Jul, 2021 03:49 PM

nadda reached shimla inquired about virbhadra singh s well being in igmc

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने हिमाचल के दौरे के दौरान शिमला पहुंचे। सोमवार सुबह ही जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सीधे आईजीएमसी पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हालचाल जाना।

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने हिमाचल के दौरे के दौरान शिमला पहुंचे। सोमवार सुबह ही जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सीधे आईजीएमसी पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हालचाल जाना। नड्डा ने भगवान से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का उपचार चल रहा है, ऐसे में उनके साथ बातचीत करना सही नहीं है। लेकिन डॉक्टरों की बातों का जबाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वीरभद्र सिंह ने देश और प्रदेश की सेवा की है, वे उसी तरह से एक बार फिर से सेवा करें, इसके लिए वे जल्द स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की कामना करते हैं। 

नड्डा ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक बोल्ड लीडर हैं जो हमेशा विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं और मानवता की सेवा करने में हमेशा आगे रहते हैं।  वे जल्द स्वस्थ होंगे, इसके लिए डॉक्टरों की टीम में निगरानी की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जानने के बाद जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कुल्लू दौरे के लिए रवाना हो गए। जहां वे संगठन की होने वाली बैठक में भाग लेंगे। पांच जुलाई को कुल्लू के शास्त्रीनगर में रुकेंगे और 6 जुलाई को वह भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो सौदान सिंह और बीएल संतोष की तूफानी बैठकों के दौरान सामने आए विषयों पर नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!