Edited By Rahul Singh, Updated: 17 Jul, 2024 03:09 PM
कांगड़ा जिले के राशन कार्ड धारकों को अभी तक सरसों के तेल की आपूर्ति नहीं हुई है। पूर्व में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में खाद्य वस्तुओं का वितरण होता था, लेकिन वर्तमान में इसकी आपूर्ति बंद हो गई है।
धर्मशाला: कांगड़ा जिले के राशन कार्ड धारकों को अभी तक सरसों के तेल की आपूर्ति नहीं हुई है। पूर्व में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में खाद्य वस्तुओं का वितरण होता था, लेकिन वर्तमान में इसकी आपूर्ति बंद हो गई है। उचित मूल्य पर दुकानों पर सरसों के तेल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बाजार में यह 150 से 160 रुपये प्रति लीटर के बीच है। इसके कारण, उपभोक्ताओं को बाजार से महंगे दामों पर तेल खरीदना पड़ रहा है।
निगम के अनुसार, उपचुनाव के कारण टेंडर में देरी हो गई थी, लेकिन अब यह पूरा हो चुका है और जल्द ही सभी उचित मूल्य की दुकानों पर सरसों के तेल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जिले में कुल 4.73 लाख राशन कार्ड धारक हैं और इन्हें जिले में स्थित 1124 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। आगामी दिनों में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है, जब सरसों के तेल की नई आपूर्ति शुरू होगी।