Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2021 12:04 AM

तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग व फार्मेसी कालेजों में परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रथम व द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होगी।
शिमला (याेगराज): तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग व फार्मेसी कालेजों में परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रथम व द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होगी। फार्मेसी के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की भी परीक्षाएं होंगी। इस तरह ऑन व ऑफलाइन परीक्षाएं तकनीकी शिक्षा बोर्ड की तरफ से ली जाएंगी। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में स्नातक कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर फैसला लिया गया था। इसी को लेकर तकनीकी शिक्षा के इंजीनियरिंग, फार्मा तथा पॉलिटैक्नीक के छात्रों ने भी विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें भी प्रमोट करने की गुहार लगाई थी।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरे विषय पर गहन विचार करने को लेकर कहा़, जिसके बाद तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर परीक्षा करवाने के शैड्यूल तक जारी कर दिए थे। उन्हाेंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के छात्राें को ऑनलाइन परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होंगी तथा तृतीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षाएं देनी होंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कई बार छात्रों में यह दुविधा रहती है कि मैरिट के हिसाब से अंक के आंकलन में कमी हुई है, परीक्षाएं करवाने से यह दुविधा भी उत्पन्न नहीं होगी, इसलिए यह फैसला लिया गया कि सभी को परीक्षाएं उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।