मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने मैहला में 67 लाख से बने किसान परामर्श केंद्र भवन का किया लोकार्पण

Edited By Jyoti M, Updated: 22 May, 2025 10:12 AM

minister prof chandra kumar inaugurated the farmers advisory center building

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत मैहला में 67 लाख की धनराशि से निर्मित कृषि विभाग के किसान परामर्श केंद्र एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। प्रो.चंद्र कुमार ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए...

चंबा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत मैहला में 67 लाख की धनराशि से निर्मित कृषि विभाग के किसान परामर्श केंद्र एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। प्रो.चंद्र कुमार ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के समस्त वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास में हमेशा कांग्रेस सरकारों  द्वारा निरंतर दिए योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने के साथ सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। 

कृषि मंत्री ने स्थानीय किसानों को भवन लोकार्पण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब एक छत के नीचे विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध होने के साथ लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने  प्राकृतिक कृषि उपज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया है। इसके तहत प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम किया है।

इसी तरह प्राकृतिक रूप से उगाई गई कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी 90 रुपये प्रति किलोग्राम  करने के साथ चंबा जिला के पांगी उपमंडल में पैदा होने वाली प्राकृतिक कृषि उपज जौ के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम एमएसपी निर्धारित की गई है। प्रो.चंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून तक ज़िला में प्राकृतिक खेती  से  जुड़ने वाले सभी किसानों का पंजीकरण  पूर्ण करना सुनिश्चित  बनाया जाए । 

विधायक चंबा नीरज  नैय्यर ने अपने संबोधन में कृषि विभाग के सौजन्य से चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी रखते हुए  किसानों- बागबानों - पशुपालकों की आर्थिकी  को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे  विशेष प्रयासों से भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । साथ में उन्होंने लोगों को भरोसा देते  हुए कहा कि  क्षेत्र की आवश्यकताओं तथा मांग के अनुरूप  सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना वर्तमान प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने  जनसभा  को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री के समक्ष कृषि विभाग में अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने का आग्रह करते हुए कृषि विभाग के माध्यम से स्थानीय  कृषि उपज  फूलण, भरेष, कोदरा इत्यादि फसलों के बीज  किसानों को उपलब्ध करवाने   की बात कही। साथ में उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के लिहाज से भी अपनी  पारंपरिक - प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी।

कार्यकारी राज्य अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस एवं वरिष्ठ प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी ने भी जनसभा  को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि किसानों को  सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनसाधारण तक पहचाने तथा उनसे लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा । कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ.जीत सिंह ने स्वागत संबोधन रखते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 

सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम  सुरजीत भरमौरी, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, मंडल अभियंता  कृषि अमित मोदगिल, उपनिदेशक कृषि डॉ. भूपेंद्र कुमार, उपनिदेशक आत्मा डॉ. ओम प्रकाश एवं  डॉ.महिमा,  उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह, उपनिदेशक  पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर  परियोजना प्रबंधक जायका डॉ. भानु प्रताप,  विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ.  विकास कपूर ,डॉ. शिवानी राणा, उप मंडलीय भू संरक्षण अधिकारी ,डॉ.मनोज ठाकुर स्थानीय पंचायत प्रधान राधा देवी , उप प्रधान भुवनेश कटोच उपस्थिति रहे।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!