Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 10:04 PM
गज खड्ड में डूबने से प्रवासी मजदूर की सोमवार को मौत हो गई। मृतक की बहन अंजू ने बताया कि उनका परिवार राजस्थान से आकर 15 साल से ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है।
नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : गज खड्ड में डूबने से प्रवासी मजदूर की सोमवार को मौत हो गई। मृतक की बहन अंजू ने बताया कि उनका परिवार राजस्थान से आकर 15 साल से ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है। उनके साथ उसका भाई टिंकी (32) काम करता था और उसको दौरे पड़ते थे। दोपहर को पता चला कि टिंकी चक्कर आने से गज खड्ड में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
उस समय गज खड्ड के किनारे ही मध्य प्रदेश की महिला, जोकि मजदूरी का काम करती है, उसने देखा कि एक युवक खड्ड में गिर गया है। उसने जोर-जोर की आवाज लगाई और उसकी आवाज को सुनकर अशोक कुमार निवासी गुहण ने युवक को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूरपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। एडीशनल एसपी धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।