मिनी इसराईल में निशानदेही के पहले दिन हुए कई खुलासे, होटल कारोबारियों में हड़कंप

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Dec, 2017 08:11 PM

many disclosures on the first day of marking in mini israel

मिनी इसराईल के नाम से प्रसिद्ध पार्वती घाटी के कसोल में पहले दिन की निशानदेही की प्रक्रिया के दौरान आधा दर्जन होटल वन विभाग की जमीन पर पाए गए।

कुल्लू: मिनी इसराईल के नाम से प्रसिद्ध पार्वती घाटी के कसोल में पहले दिन की निशानदेही की प्रक्रिया के दौरान आधा दर्जन होटल वन विभाग की जमीन पर पाए गए। इनमें कुछ होटल ऐसे हैं, जिनका कुछ हिस्सा होटल मालिक की जमीन पर है तो बचा हुआ एक बड़ा हिस्सा वन विभाग की जमीन पर। निशानदेही में हुए इस खुलासे के बाद अधिकारियों की टीम ने चूनाबंदी के साथ-साथ निशान के तौर पर पिल्लर खड़े कर दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेशों पर शनिवार को कसोल में तहसीलदार भुंतर की अगुवाई में अवैध होटलों की निशानदेही की प्रक्रिया शुरू की गई। वन  सहित अन्य महकमों के अधिकारी व कर्मचारी भी इस दौरान साथ रहे।
PunjabKesari
देर शाम तक चलता रहा निशानदेही का सिलसिला 
पहले ही दिन निशानदेही में हुए कई खुलासों से होटल कारोबारियों व अन्य भवन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को देर शाम तक निशानदेही का सिलसिला चलता रहा। रविवार को भी हाईकोर्ट के आदेशों पर निशानदेही का सिलसिला जारी रहेगा। प्रशासन ने 2 दर्जन होटलों को निशानदेही के लिए चिन्हित किया था। उसके बाद जांच चलती रही और दर्जनभर अन्य होटल भी निशानदेही के लिए चिन्हित किए गए हैं। 
PunjabKesari
फैसले के बाद हो सकते हैं गिराने के आदेश 
अधिकारियों का कहना है कि होटलों का बड़ा हिस्सा वन भूमि पर पाया जा रहा है, ऐसे में वन विभाग इन भवन मालिकों के खिलाफ मामले बनाएगा और इन पर मामले चलेंगे। मामलों में फैसलों के बाद इन होटलों को गिराने के भी आदेश हो सकते हैं। कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ऊपर से क्रिसमस और न्यू ईयर का सीजन भी पिट गया। दूसरे दिन की निशानदेही में कई औरों के नपने के आसार हैं। 
PunjabKesari
कब्जों को हटाने गई टीम पर पूर्व में हो चुका है पथराव 
अधिकारियों के मुताबिक दरअसल कसोल में मिलकीयत जमीन कम है। पुश्त दर पुश्त बंटती हुई यह जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गई, ऐसे टुकड़ों में भवन निर्माण के दौरान कइयों ने बड़े पैमाने पर वन भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। कई भवन तो पूरे के पूरे वन भूमि पर पाए जा सकते हैं। पिछले साल भी कसोल में वन भूमि से कब्जा हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला हुआ था। इसी घाटी के छरोडऩाला में भी सड़क से अवैध कब्जा हटाने गई लो.नि.वि. की टीम पर भी पिछले साल पथराव हुआ था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!