Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jul, 2024 10:14 PM
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा एसपीयूसीईटी-2024 के अंतर्गत 14 कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया।
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा एसपीयूसीईटी-2024 के अंतर्गत 14 कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा परिणाम बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, एमए (इंगलिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस), एमकाॅम, एमएससी. (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी व मैथमैटिक्स) का जारी किया गया है। एसपीयू मंडी के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम उम्मीदवारों की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी में पासवर्ड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। एसपीयू मंडी सभी एफिलिएटेड इंस्टीच्यूट्स में एडमिशन के लिए काऊंसलिंग की तिथियां जल्द ही विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। उम्मीदवार आगामी प्रक्रिया की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.spumandi.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि प्रवेश परीक्षाएं 10 से 19 जून तक आयोजित की गई थीं।